गैरसैंण chamoli,, बजट सत्र शुरू होने से पहले आज सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में 05 प्रस्ताव आए। जिस पर धामी मंत्रिमंडल ने अपनी मुहर लगाई है।
कैबिनेट के फैसले
- राज्य की नई सौर ऊर्जा नीति को मिली मंजूरी।
- राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण को मिली मंजूरी।
- विधायक निधि बढ़ाने को मिली मंजूरी, 3 करोड़ 75 लाख से बढ़ाकर 5 करोड़ प्रतिवर्ष की गई।
- महिला मंगल दल और युवक मंगल दल को विधायक निधि से 40 लाख की जगह मिलेंगे 50 लाख।
- मंदिरों के सौंदर्य करण के लिए 25 लाख की जगह ₹50 लाख सरकार देगी।
हंगामे दार रहा बजट सत्र का पहला दिन
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में राज्यपाल गुरमीत सिंह के अभिभाषण के साथ आज से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। कांग्रेस ने आज सदन से लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर सरकार का घेराव किया। विपक्ष ने सदन में तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए हंगामेदार बहस की। कांग्रेस विधायकों ने अंकिता हत्याकांड, राज्य प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही धांधलियों, महंगाई, बेरोजगारी के साथ युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में विधानसभा भवन के मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठकर प्रदर्शन करते सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर नाकामियों को सामने रखा।