Uttarkashiराजनीतिव्यापार मंडलसामाजिक

रंग लाई समाजसेवी अन्ना और व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश की मेहनत, बंद पड़े हैंडपंप से पानी निकालने की कवायद शुरू

नौगांव uttarkashi,, व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश अवसाल और समाजसेवी अनुज रावत (अन्ना) की मेहनत ने आखिरकार रंग ला ही दिया। नौगांव चौराह पर स्तिथ बंद पड़े हैंडपंप से पानी निकालने की कवायद शुरू। जल्द पानी निकलने की उम्मीद।

आपको बताते चलें कि नगर पंचायत नौगांव वासियों के लिए गर्मियों/बरसात में शुद्ध जल का एक मात्र जरिया मुख्य चौराह पर स्थित हैंडपंप निर्माणधीन पार्किंग की जद में आने से बंद पड़ गया था। जिसको लेकर जून माह में समाजसेवी अनुज रावत के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने यमुनाघाटी दौरे पर पहुंचे डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट को पीडब्ल्यूडी बड़कोट गेस्ट हाउस में ज्ञापन सौंपकर बंद पड़े हैंडपंप को खोलने की गुहार लगाई गई थी। डीएम के निर्देश के बाद जल संस्थान द्वारा नगर पंचायत नौगांव के मुख्य बाजार में स्थित (नियर टैक्सी यूनियन) के समीप बंद पड़े हैंडपंप को चालू करने का कार्य गतिमान है। जल्द ही पानी चालू होने की उम्मीद है। नगरवासियों/गांव से बाजार आने वालों ने जन समस्याओं के लिए आगे रहने वाले नेता समाजसेवी अनुज रावत (अन्ना) और व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल की खूब प्रशंसा हो रही है। दुकानदारों का कहना है गर्मियों और बरसात में शहर का शुद्ध पेयजल का स्रोत यही हैंडपंप था, लेकिन पार्किंग निर्माण के लिए सड़क बनाने के चलते हैंडपंप मलबे से दबने के कारण बंद पड़ गया था। तब से व्यापारियों, ग्रामीणों और दुकानदारों को ठंडे/शुद्ध जल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button