मोरी uttarkashi,, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मंगलवार को विधानसभा के दूरस्थ गांव सावणी पहुंचकर अग्निकांड से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर दुःख व्यक्त करते हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने विधायक निधि 12 लाख रूपये की सहायता आवश्यक सेवाओं के लिए देने की घोषणा। साथ ही पीड़ितों को सरकार से हर संभव उचित आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। ओर अन्य सामाजिक संगठनों एवं लोगों से भी आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया है।
ज्ञातव्य हो कि बीते 26 जनवरी की रात को सावणी गांव में हुए अग्निकांड में 1 महिला की दर्दनाक मौत 21 परिवार बेघर हो गए थे। ग्रामीणों के 9 मकान राख, 5 मकान भीषण अग्निकांड रोकने के लिए तोड़े। अग्निकांड में बहु मंजिला मकान एवं लाखों की सम्पत्ति नष्ट हो गई है।