मोरी uttarkashi,, पुलिस ने चरस की तस्करी करते 02 युवकों को किया गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मोरी थाने पर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलन में है। स्कूटी को सीज कर दिया है।
उत्तरकाशी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल के दिशा-निर्देशन में पुलिस द्वारा अवैध नशे के सौदागरों के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहा है। इसी क्रम में सीओ बड़कोट के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मोरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बीते मंगलवार रात्रि देर सायं को मोरी-नेटवाड रोड पर राइका मोरी से आगे चैकिंग के दौरान विरेन्द्र (26) पुत्र महेन्द्र थापा निवासी बेल रोड़ वास्वाला ग्रांट मोबेवाला थाना क्लेमनटाउन और लविश (26) पुत्र दयानन्द निवासी ओगलबट्टा मोबेवाला थाना क्लेमनटाउन देहरादून नाम के दो युवकों को वाहन संख्या UK07DY-6797 (स्कूटी) से अवैध चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 712 ग्राम चरस बरामद की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ थाना मोरी पर NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
पुलिस टीम
- SI रणवीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष मोरी
- सिपाही अनिल तोमर
- सिपाही गणेश राणा