बड़कोट uttarkashi,, तहसील बड़कोट के अंतर्गत कुथनौर गांव में आगजनी के भेंट चढ़ा दोमंजिला लकड़ी का भवन। आगजनी में मकान के अंदर रखा सामान जलाकर राख। आग बुझाते समय मकान मालिक प्रेम प्रसाद नौटियाल भी झुलसा। बड़कोट सीएचसी में चल रहा उपचार। चेयरमैन विनोद डोभाल ‘कुतरू’ ने अस्पताल पहुंचकर जाना झुलसे व्यक्ति का हालचाल। पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन। बीते बुधवार देर सायं करीब 7 बजे की है घटना। ग्रामीणों ने आग को बुझाकर फैलने से रोका।