बड़कोट uttarkashi,, लेह/लद्दाख में शुक्रवार को उत्तराखंड का जवान श्रवण सिंह चौहान पुत्र शूरवीर सिंह चौहान वतन की रक्षा करते शहीद हो गया। जवान के शहीद होने की सूचना आर्मी के अधिकारियों ने परिजनों को कॉल कर दी। सूचना मिलने के बाद से परिजनों/रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल है। जवान अभी कुछ दिन पहले छुट्टी पर अपने घर आया था।