पुरोला uttarkashi,, बरसात के सीजन के चलते शहरी क्षेत्र में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बना है। मच्छर ने सुबह–शाम लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। मच्छरों के पनपने की सबसे बड़ी वजह नालियों की गंदगी है। इस खबर को आपके प्रिय न्यूज पोर्टल “yamunotri times” ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन ने हरकत में आते सुपरवाइजर चंद्रमोहन पॉल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने गली/मोहल्ले, नालियों/सड़कों में फॉगिंग शुरू कर दी है। पिछले दो दिन से लगातार फॉगिंग होने से लोगों को मच्छरों से कुछ राहत जरूर मिली है। नगरपालिका वासी वरिष्ठ पत्रकार सचिन नौटियाल, अरविंद खंडूड़ी, कैलाश उनियाल, राहुल नौटियाल, जयदेव चमियाल ने मच्छरों से निजात दिलाने के लिए फॉगिंग शुरू होने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से क्षेत्र में मच्छरों से निजात दिलाने के लिए हर रोज फॉगिंग करने की अपील की है।