बड़कोट uttarkashi,, लेह/लद्दाख में स्वास्थ्य बिगड़ने से वीर गति को प्राप्त हुए (uttrakhand) के उत्तरकाशी सरनौल निवासी शहीद जवान (army) श्रवण चौहान को लोगों ने शनिवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी है। शहीद जवान का गंगनानी यमुना तट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है।
बीते गुरुवार को लेह/लद्दाख में तैनात शहीद जवान सरनौल (uttarkashi) निवासी श्रवण सिंह चौहान को उनके पैतृक घाट पर शनिवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर बीते शुक्रवार को गांव पहुंचा। जवान की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना के अधिकारियों ने शहीद को अंतिम सलामी दी। लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उसके बाद शहीद जवान पंचतत्व में विलीन हो गए। घटना के बाद से शहीद के परिजनों/रिश्तेदारों का रो–रोकर बुरा हाल है।
ये रहे उपस्थित : यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, बॉबी पंवार,राजा राम जगुड़ी, कपिल देव, धनवीर रावत, एसडीएम मुकेश चंद रमोला, थानाध्यक्ष दीपक सिंह कठैत, सहित सेना के अधिकारी/कर्मचारी और गणमान्य लोग रहे।