- देहरादून-चकराता मार्ग पर मिनक के पास हादसा, एसडीआरएफ टीम ने सभी शव निकाले, जिला पुलिस को सुपुर्द
विकासनगर dehradun,, विकासनगर-चकराता मार्ग पर मिनक के पास हुए दर्दनाक हादसे में हिमाचल के 04 लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने सभी शव को टौंस नदी से निकालकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह जनपद देहरादून के चकराता एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई की चकराता/विकासनगर मार्ग पर मिनक के पास एक वाहन (मारुति स्पैरो HP 08 A 4323) अनियंत्रित होकर टौंस नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ चकराता टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सभी मृतकों के शव नदी से निकालकर वैकल्पिक मार्ग से सड़क तक पहुंचाकर जिला पुलिस को सुपुर्द किए। सभी मृतकों की पहचान हिमाचल चौपाल निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है।
मृतकों की सूची
- अमरजीत ठाकुर उम्र 32 वर्ष
- संदीप उम्र 32 वर्ष
- प्रवीण उम्र 30 वर्ष
- मोहित उम्र 28 वर्ष
रेस्क्यू टीम
- एएसआई योगेंद्र भंडारी
- सिपाही दिनेश सिंह
- सिपाही बलि राम शर्मा
- सिपाही यशपाल राणा
- सिपाही वीरेंदर सिंह
- सिपाही वीरेंदर सिंह
- सिपाही प्रदीप राणा
- सिपाही वेद प्रकाश
- सिपाही विकेश कुमार