चिन्यालीसौड़ Uttarkashi,, उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड चिन्यालीसौड़ के दिवारी खोल से लगभग 10 किमी आगे पत्थर खोल की तरफ बोलेरो वाहन संख्या (UK 07 TA9222) सड़क से 60 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। वाहन में ड्राईवर सहित कुल 05 लोग सवार थे। हादसे में 02 की मौत, 03 गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची धरासू पुलिस, एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। अन्य की हालत को गंभीर देखते हायर सेंटर रैफर कर दिया।
मृतकों के नाम
- चालक पदम दास (38) पुत्र एलम दास निवासी बसाण गांव तहसील नैनबाग जनपद टिहरी गढवाल।
- रीता (30) देवी पत्नी विजय उर्फ बिज्जू दास निवासी कैंथोगी चिन्यालीसौड़।
घायल
- सोहन(34) दास पुत्र नामालूम निवासी ग्राम बसाणगांव तह. नैनबाग जनपद टिहरी गढवाल।
- विजय (35) उर्फ बिज्जू दास पुत्र श्री बचन दास निवासी ग्राम कैन्थोगी तहसील चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी।
- जगवीर(30) उर्फ जग्गी पुत्र बलवीर दास निवासी कैन्थोगी तहसील चिन्यालीसौड।