नौगांव uttarkashi,, यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर चामी के आसपास देर रात एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक की मौत और एक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को खाई से निकालकर सीएचसी नौगांव में लाया है। परिजनों को सूचित कर दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात नौगांव–विकासनगर नेशनल हाइवे पर चामी के पास एक ऑल्टो कार (UK07 AB1803) दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में दो लोग सवार थे। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों को खाई से बाहर निकालकर सड़क पर लाए। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में भर्ती कराया गया है। मृतक का शव मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों को सूचित किया जा रहा है।
मृतक/घायल का नाम
- मनीष(35) पुत्र मदन पाल निवासी बरोटी वाला विकासनगर, देहरादून।
- रवि कुमार (58) पुत्र संतराम निवासी श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल।