नौगांव uttarkashi,, नौगांव मुख्य तिराहे पर देर रात्रि एक रेस्टोरेंट पर आग भड़क उठी। जिससे रेस्टोरेंट के अंदर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों/पुलिस ने आग पर काबू कर फैलने से बचा लिया।
जानकारी के अनुसार बीते रात्रि करीब 12 बजे नगर पंचायत नौगांव के मुख्य तिराहे पर स्तिथ विपिन कुमार पुत्र मगन लाल के रेस्टोरेंट में आग भड़क उठी। अग्निकांड में रेस्टोरेंट के अंदर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग व पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2 बजे तक आग पर काबू पाया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आगजनी से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।