पुरोला uttarkashi,, पुलिस ने 2 नशे के सौदागर दबोचे। एक के पास से 704 ग्राम चरस और दूसरे युवक को नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त होने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
कप्तान ने पुरोला थाने की पुलिस टीम को 5000 का इनाम देकर किया पुरस्कृत
उत्तरकाशी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के अंतर्गत पुलिस कप्तान IPS सरिता डोबाल के निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत नशा तस्करों पर लगातार लगाम कसी जा रही है। इसी क्रम में बीते रात्रि (सोमवार) को सीओ देवेन्द्र सिंह नेगी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत के नेतृत्व में पुरोला पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर दोहरी कार्रवाई करते दो युवकों निखिल पुत्र गुड्डू राणा निवासी ओसला को नौगांव बिल्ला और दीपक सिंह राणा पुत्र केशर सिंह निवासी ग्राम कलाप को पुरोला बाजार से गिरफ्तार किया गया है। निखिल के कब्जे से 704 ग्राम चरस बरामद की गयी। युवक के खिलाफ थाना पुरोला पर NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं दीपक द्वारा खुद चरस उगाकर बेचने में नाम आया था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मामले में NDPS Act की धारा 27 (ए) व 29 की कार्रवाई करते हुए डिजिटल/इलेक्ट्रॉनिक तथा अन्य साक्ष्य संकलन करने के उपरांत सुरागरसी-पतारसी कर अभियुक्त को गत रात्रि पुरोला गिरफ्तार किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
पुलिस टीम
- SI राजेश कुमार, चौकी प्रभारी नौगांव
- SI रतन सिंह बिष्ट
- ASI पवन बडोनी
- HC अब्बल सिंह
- HC प्रवीण राणा
- HC मोहम्मद अमीर
- सिपाही देवेन्द्र सिंह
पुलिस कप्तान उत्तरकाशी IPS सरिता डोभाल।
“समाज व युवा पीढ़ी में बढ़ रहा नशे का कुप्रचलन बेहद चिंताजनक है, नशे का कारोबार कर युवा पीढ़ी को तबाह करने वाले नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है, एनडीपीएस एक्ट के मामलों में पुलिस द्वारा चेन-दर-चेन सभी सरगनाओं की कुण्डलियां खंगाली जा रही है। –IPS सरिता डोबाल, पुलिस कप्तान उत्तरकाशी।