Uttarkashiउत्तराखंडयूथशिक्षास्पोर्ट्स

नौगांव की आकृति ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर बढ़ाया जनपद और प्रदेश का मान

नौगांव/देहरादून Delhi,, अगर आपके के पास दृढ़ इच्छाशक्ति और जुनून हो, तो उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं होता है। NCC कैडेट (यमुनाघाटी के नौगांव गांव की बेटी) आकृति रावत ने कड़ी मेहनत, समर्पण और नेतृत्व कौशल के दम पर गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड निदेशालय का प्रतिनिधित्व कर बढ़ाया जनपद और प्रदेश का मान। आकृति ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर उत्तराखंड निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया, जिससे पूरे प्रदेश को गर्व की अनुभूति हुई। परिजन बताते हैं कि आकृति बचपन से ही मेहनती, जिम्मेदार, आज्ञाकारी और बहु-प्रतिभाशाली रही हैं। उन्होंने न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि खेल, सामाजिक कार्य और एनजीओ की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई है। आकृति के पिता अनिल रावत उत्तराखंड वन विभाग में डिप्टी रेंजर हैं, वर्तमान समय में कालसी में तैनात हैं। वह बेटी की इस उपलब्धि के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं। वह बताते हैं कि आकृति की यह उपलब्धि प्रदेश/उत्तरकाशी की अन्य युवतियों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने भगवान से बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

रिपब्लिक डे कैंप (RDC) के लिए चयन और उत्कृष्ट प्रदर्शन

देहरादून में गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन प्रक्रिया के दौरान, आकृति ने IUC-RDC कैंप में ‘बेस्ट YEP कैडेट’ का स्वर्ण पदक जीता और इसके बाद IGC-RDC कैंप में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। यह उनकी कठिन मेहनत और समर्पण का परिणाम था, जिससे उन्हें दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस कैंप (RDC-2025) में भाग लेने का अवसर मिला।

राजधानी दिल्ली की उपलब्धियां

आकृति रावत को थलसेना अध्यक्ष (Army chief) जनरल उपेंद्र द्विवेदी द्वारा उत्तराखंड निदेशालय की ‘सर्वश्रेष्ठ कैडेट’ के रूप में सम्मानित किया गया। साथ ही वायुसेना अध्यक्ष के कार्यक्रम में मास्टर ऑफ सेरेमनी (MC) की भूमिका निभाई। इतना ही नहीं आकृति को विदेशी प्रतिनिधियों (Foreign Delegates) के लिए स्पॉन्सर कैडेट के रूप में चुना गया, जो देश के कुछ चुनिंदा कैडेट्स को ही मिलता है। आकृति ने उत्तराखंड निदेशालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाई और प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया।

शैक्षणिक पृष्ठभूमि

आकृति रावत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट मैरीज सेकेंडरी स्कूल, क्लेमेंट टाउन और श्री गुरु राम राय स्कूल, पटेल नगर से प्राप्त की। इसके बाद, उन्होंने श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान की छात्रा है।जो वहां से ११ युके से एनसीसी कर रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button