पुरोला/बड़कोट uttarkashi,, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए बीजेपी ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर दिया है। भाजपा 400+ के आंकड़े को पार करने के लिए अभी से जुट गई है। बीजेपी ने आज पुरोला/बड़कोट में अपने चुनावी कार्यालय का विधिवत पूजा–अर्चना के बाद उद्घाटन कर दिया है।
पुरोला विधानसभा
लोकसभा सीट टिहरी चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए विधानसभा के पुरोला नगर में भाजपा उत्तरकाशी ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर दिया है। जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा, जिला प्रभारी नीरू देवी, प्रभारी पुरोला विधानसभा लोकेंद्र सिंह बिष्ट और स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने विधिवत पूजा–अर्चना करने के बाद रिबन काटकर उद्घाटन किया है। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, जिला महामंत्री पवन नौटियाल, जयवीर सिंह रावत, रमेश प्रसाद बिजल्वाण, बलदेव रावत, अमीचंद शाह, मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, दिनेश, ईश्वरन पंवार, हरिमोहन चंद, रामचंद्र पंवार, बृजमोहन सिंह चौहान, जयदेव चमियाल, राजेश भंडारी, लोकेश उनियाल, दिवाकर उनियाल, मनमोहन रावत, कुलदीप कुमार, सहित अन्य भाजपाई रहे। इससे पहले विधायक समर्थकों ने नगर पंचायत पुरोला को नगर पालिका का दर्जा दिलाने की सीएम से घोषणा करवाने के लिए विधायक दुर्गेश्वर लाल का आभार जताया है।
यमुनोत्री विधानसभा
लोक सभा सीट टिहरी से भाजपा प्रत्याशी महारानी राज्य लक्ष्मी शाह को भारी मतों से जिताने के लिए भाजपा उत्तरकाशी ने बड़कोट में अपना चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर दिया है। मुख्य चौराह पर खुले कार्यालय से भाजपा चुनाव तैयारियों को धार देगी। बड़कोट में जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा, पूर्व विधायक केदार रावत, भरत रावत ने विधिवत पूजा–अर्चना के बाद चुनावी कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया है। इस मौके पर श्याम डोभाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा संदीप राणा, मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी रौंटा, कृष्णा राणा, अतोल रावत, कपिल रावत, अमित रावत, यशवन्त सिंह, अतुल सिंह रावत, वेद प्रकाश बिजल्वाण सहित अन्य कार्यकर्ता रहे।
“पुरोला के बाद बड़कोट में लोक सभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए मुख्य बाजार में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। पार्टी ने टिहरी लोकसभा सीट प्रत्याशी को पांच लाख वोट के अंतर से जीतने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि देश मोदीमय के रंग में रंग चुका है। इस बार 400 पार का नारा, देश की जनता के असीम प्रेम से साकार होने वाला है। पूरा विश्व पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार पीएम की कुर्सी पर काबिज होते देखने के इंतजार में है। उत्तरकाशी के तीनों विधानसभाओं की जनता में बीजेपी को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। भाजपा के कुनबे में हर रोज बढ़ोतरी हो रही है। जिससे साफ जाहिर होता है की भाजपा देश को लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत वाली सरकार देने वाली है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विकासपरक योजनाओं की जानकारी जनजन तक पहुंचाने की अपील की है, ताकि लोकतंत्र के महायज्ञ में सब आहुति देकर पार्टी के पक्ष में बढ़चढ़ कर मतदान करें।”–सतेंद्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष भाजपा उत्तरकाशी।