Uttarkashi,, पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने आज ग्राउंड ‘0’ पर उतरकर कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। उन्होंने कांवड़ यात्रा ड्यूटी में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों और कांवडियों एवं भंडारा संचालकों से मिलकर आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखने, कूडे को इधर–उधर न फेंकने, और सड़क पर अनावश्यक जाम न लगाने के दिशा/निर्देश दिये हैं।
पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी आज कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने ग्राउंड ‘0’ में उतरे हैं। उन्होंने गंगोत्री मार्ग लक्षेश्वकर, तेखला, गंगोरी, गणेशपुर, नेताला, हीना, मनेरी क्षेत्र का जायजा लेते ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को सतर्कता एवं सेवा भाव से ड्यूटी करने के निर्देश दिये। उनके द्वारा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलग-अलग जगहों में संचालित भंडारा संचालकों के साथ मुलाकात कर उन्हें आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, कूडे को इधर–उधर न फेंकने, रोड पर अनावश्यक जाम न लगाने के निर्देश दिये हैं। उसके बाद हीना यात्री पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण कर सभी को यात्रा सम्बन्धी जरुरी निर्देश दिये गये। साथ ही कांवडियों से मिलकर उनके हाल-चाल पूछते यात्रा अनुभव का फीडबैक लिया तथा उन्हें मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी। एसपी ने सभी कांवडियों को जागरुक करते दोपहिया वाहन में हेलमेट का प्रयोग करने, बारिश के चलते सुरक्षित स्थानों पर रुकने, वाहनों को तेज न चलाने, रात्रि में अनावश्यक यात्रा, दोपहिया वाहनों के साइलेंसर न हटाने, लाउडस्पीकर की ध्वनि कम रखने, यातायात नियमों का पालन करने तथा रोड पर जाम की स्थिति पैदा न करने की हिदायत दी गई।
आपको बताते चलें कि मां गंगा की उद्गम स्थली गंगोत्री धाम के जनपद उत्तरकाशी में स्थित होने से कांवड यात्रा की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है, हर साल हजारों की तादाद मे कांवडिए गंगा जल (कांवड़) लेने गंगोत्री धाम पहुंचते हैं। उसके बाद यहां से कांवड लेकर पैदल या वाहन से अपने गंतव्य को जाते है।