- पुरोला में थानाध्यक्ष अशोक कुमार और धरासू में sho कमल कुमार के नेतृत्व में निकली नशे के खिलाफ जनजागरुकता रैली
Uttarkashi,, “अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स निरोधी दिवस” के अवसर पर आज उत्तरकाशी पुलिस व प्रशासन के तत्वधान मे कलेक्ट्रेट परिसर के ऑडिटोरियम मे नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री, सुरेश चौहान एवं डीएम, अभिषेक रुहेला द्वारा उत्तरकाशी पुलिस, आईटीबीपी मातली, जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, स्कूल/कॉलेज के छात्र/छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट को नशा एवं ड्रग्स विरोधी शपथ दिलाई गयी, कार्यक्रम मे नशा मुक्त भारत पखवाडा के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा आयोजित करायी गयी चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता मे अब्बल रहे प्रतिभागियों(छात्र-छात्राओं)को गंगोत्री विधायक एवं डीएम उत्तरकाशी द्वारा सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बागेश्वरी व द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः सिमरन व मलिका रही, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः सोहानी, आदित्य व तमन्ना रही।
मुख्य अतिथि विधायक सुरेश चौहान द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि नशा वर्तमान मे बहुत गम्भीर विषय बन गया है, सभी अभिभावकों को अपने बच्चों व आस-पास के परिवेश पर नजर रखनी चाहिए तथा नशे के खिलाफ पुलिस का सहयोग करना चाहिए, इस दौरान उनके द्वारा उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ की जा रही ताबडतोड़ कार्यवाही व मुहिम उदयन हेतु एसपी उत्तरकाशी पुलिस की सराहना की गयी।
Dm अभिषेक रुहेला द्वारा कार्यक्रम में सभी को नशे के दुष्प्रभाव की व्यापक जानकारी देते हुये बताया गया कि नशा व्यक्ति के नाश की जड़ है, नशे की लत बहुत बुरी है एक बार जो व्यक्ति नशे के चुंगल मे फंस जाता है उसका बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है, नशा आदमी को आर्थिक, मानसिक, शारीरिक, सामाजिका ख्याति आदि हर प्रकार का नुकसान कर तबाह कर देता है, सभी नशे से दूर रहें, अपने आस-पास के परिवेश को भी इस ओर सजग करें, उनके द्वारा सभी को नशे के खिलाफ ई-शपथ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा नशे के दुष्प्रभाव पर भाषण देकर आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी से डॉ प्रिया त्यागी द्वारा कार्यक्रम में नशे एवं नशे की लत की बारिकी से जानकारी देकर जागरुक करते हुये सभी को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी मे नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए फ्री कांउसलिंग हेतु दी जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस दौरान जिला शिक्षाधिकारी उत्तरकाशी नरेश शर्मा एवं स्वामी देवात्यानन्द द्वारा अपने विचार रख कर नशे के कुप्रभावों से दूरी बनाने हेतु प्रेरित किया गया।
सीओ उत्तरकाशी अनुज कुमार द्वारा कार्यक्रम में सभी को नशे के दुष्प्रभावों की व्यापक जानकारी देते हुये SP उत्तरकाशी महोदय के निर्देशन में नशे के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाईयों की जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि एस0पी0 सर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा पिछले एक वर्ष मे NDPS Act में 32 अभियोग पंजीकृत कर 45 नशा तस्करों को जेल भेजा गया, जिसमें करीब 16.5 किग्रा0 चरस, 185 ग्राम स्मैक तथा 02 किग्रा0 अफीम बरामद की गई, वहीं नशे की जड़ पर प्रहार करतर हुये पुलिस द्वारा 400 नाली भू-भाग पर (09 हेक्टेयर) प्रतिबंधित अफीम व भांग की खेती नष्ट कर 22 भू-स्वामियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। नशे व अवैध मादक पदार्थों मे लगातार संलिप्त 16 लोगों पर गुण्डा एक्ट, 06 पर 110/109 (जी) तथा 01 के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गयी। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (ऑप्स), प्रशान्त कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार सहित अन्य विशिष्ट अतिथिगण पुलिस, आईटीबीपी, फायर, जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मगण, स्कूली छात्र/छात्राएं व एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।
Sho धरासू कमल कुमार लुण्ठी के नेतृत्व में आज चिन्यालीसौड बाजार में धरासू पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा नशा मुक्त जन जागरुकता रैली निकालकर आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही नशा न लेने की शपथ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार के नेतृत्व में नौगांव पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा नौगांव बाजार में नशा मुक्त जन जागरूकता रैली निकालकर नशे के दुष्प्रभाव के सम्बंध में आमजन को जागरूक किया गया। इस दौरान सभी के द्वारा नशा न करने के शपथ ली गयी।