Uttarkashiक्राइमपुलिस

सहसपुर में पिकअप और डंफर की जोरदार भिंडत, मोरी निवासी पिकअप सवार की मौत

सहसपुर dehradun,, सहसपुर में आज तेज रफ्तार डंफर और पिकअप की जोरदार भिंडत। हादसे में मोरी निवासी सेब बागवान की मौत और चालक गंभीर घायल। घायल का इंद्रेश अस्पताल में उपचार जारी। सेब लेकर मोरी से देहरादून मंडी जा रहे थे पिकअप सवार।

थाना सहसपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार तड़के सुबह 6:30 बजे 112 कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चांचक के पास डंपर तथा पिकअप की जोरदार भिंडत हो गई है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। जहां पर देहरादून से आ रहे डंफर संख्या (HP 71- 6255) और विकासनगर से देहरादून जा रही सेब (apple) की पेटियों से लदी पिकअप संख्या (UK 07CV 7819) की आपस में टकराई थी। जिसके चलते चालक पवन सिंह और परिचालक अमर सिंह पिकअप क्षतिग्रस्त होने के कारण अंदर फस गए। जिनको स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से दून हॉस्पिटल भेजा गया है। जहां पर पिकअप के परिचालक अमर सिंह की मृत्यु हो गई है। तथा चालक पवन सिंह महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचाराधीन है। मृतक का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। परिजनों को सूचित कर दिया है।

मृतक का नाम

  • अमर सिंह (55) पुत्र कल्याण सिंह निवासी बिंद्री सरास, जनपद उत्तरकाशी।
  • घायल : पवन सिंह (30) पुत्र कंचन सिंह निवासी मोरी उदेठा, जनपद उत्तरकाशी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button