Uttarkashiधर्म–कर्ममनोरंजनसंस्कृतिसामाजिक

बाडिया गांव में आयोजित 9 दिवसीय “श्री विष्णु महापुराण” का विशाल भंडारे के साथ समापन

बड़कोट uttarkashi,, बाडिया गांव में 6 देव डोलियों (यमुना मां छड़ी, शेष नाग महाराज कुपड़ा, मां राजराजेश्वरी ओजरी, सोमेश्वर महाराज राना, सोमेश्वर महाराज बाडिया, जाखेश्वर महाराज कुंसाला) के सानिध्य में आयोजित 9 दिवसीय श्री विष्णु महापुराण कथा का विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया है। 9 दिनों तक ग्रामीणों ने कथा का श्रवण कर पुण्य कमाया। कथा के 9 दिनों तक बाडिया गांव में आगंतुकों का तांता लगा रहा। मंडलाचार्य विपिन उनियाल और नारायण मंदिर के मुख्य पुजारी जगमोहन उनियाल रहे।

जनपद उत्तरकाशी के तहसील बड़कोट के अंतर्गत बाडिया गांव में नारायण मंदिर प्रांगण में (16 aug) भव्य कलश यात्रा के साथ से आयोजित 9 दिवसीय श्री विष्णु महापुराण कथा का शनिवार को समापन हो गया है। कथा वाचक डॉ दुर्गेश आचार्य महाराज ने 9 दिनों तक भगवान विष्णु की महिमा, उनके विभिन्न अवतारों और धर्म की स्थापना के महत्व पर विस्तार से समझाया। बोले, निष्काम भाव से ईश्वर की भक्ति करना ही सच्ची भक्ति है, प्रभु का सच्चा भक्त वही है जो भगवान से ही प्रेम करता है। सच्चे हृदय से उन्हें याद करता है। बदले में उनसे संसार की कोई भी वस्तु नहीं मांगता। बोले, विष्णु पुराण कथा का आयोजन न केवल आध्यात्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह गांव के सांस्कृतिक और सामाजिक ताने-बाने को भी मजबूती प्रदान करता है। इन 9 दिनों तक गांव में कथा वाचन के साथ-साथ भजन, कीर्तन और आरती का आयोजन चलता रहा। गांव का माहौल भक्तिमय रहा।

ये रहे उपस्थित : ग्राम प्रधान शांता देवी, मिठ्ठा गिरी जी महाराज, कमल गिरी महाराज भैरव मंदिर, शिष्य जितेंद्र गिरी महाराज, समाजसेवी महावीर पंवार (माही), शरत चौहान, संदीप राणा, भजन चौटाला, विनोद राणा शेष नाग देवता समिति अध्यक्ष, राकेश रावत (बीफ) चैन सिंह निष्णी, सूरज तोमर, श्याम सिंह पिंडकी, मनमोहन रावत, विपिन पंवार, यशवंत राणा, गुरुदेव रावत, जितेंद्र रावत, रविंद्र, अध्यक्ष बाजगी समाज जसपाल जोगटा सहित समस्त ग्रामीण/आसपास के गांव के लोग रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button