पुरोला uttarkashi,, बीएल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय में ‘हरेला’ पखवाड़े के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राध्यापकों और छात्र–छात्राओं द्वारा कैम्पस में विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष रोपकर पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया गया।
बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में “राष्ट्रीय सेवा योजना” के तत्वाधान में हरेला पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र–छात्राओं के साथ प्राध्यापकों ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. एके तिवारी द्वारा महाविद्यालय की निर्मित वाटिका में पौध रोपण कर “हरेला “पर्व का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का यह पर्व प्रकृति को समर्पित है। उन्होंने सभी छात्र–छात्राओं से अपने आसपास खूब पेड़–पौधे लगाकर पर्यावरण की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी फातिम खान ने कहा कि हमें ये संकल्प लेना चाहिए की हमें अपनी देवभूमि को हरा भरा रखना है और प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी भूपाल सिहं ने कहा कि उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला प्रत्येक वर्ष बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है, इस पर्व को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रकृति का संरक्षण करना है इस पर्व पर वृक्षारोपण कर हम प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं, वृक्ष सदैव से परोपकार करते आए हैं ”परोपकाराय फलन्ति वृक्षा:” छायामन्यस्य कुर्वन्ति तिष्ठन्ति स्वयमातपे। फलान्यपि परार्थाय वृक्षा: सत्पुषा ईव।।अतः हम भी इस प्रकार वृक्षों से यह गुण सीख सकते हैं। इस दौरान परिसर में विभिन्न प्रजाति के फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डा.तबस्सुम जहां एवं डा. विनोद कुमार उपस्थित रहे।