पुरोला uttarkashi,, बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन छात्राओं को रोजगार के गुर सिखाए गए हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। स्व बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “मार्ग दर्शन परामर्श एवं उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ” के सौजन्य से नांदी फाउंडेशन के महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के तत्वाधान में छात्राओं के लिए तीन दिवसीय (बुधवार से शुक्रवार) रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। रोजगारपरक कार्यक्रम में नांदी फाउंडेशन की मास्टर ट्रेनर रिसोर्स पर्सन रेनू शर्मा द्वारा महाविद्यालय के प्रथम बैच के (50) छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में रोजगारपरक कौशलों का विकास करना हैं। जिससे छात्राएं अपने लिए स्वरोजगार अपना सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं को लाइफ स्किल्स के अंतर्गत ‘आई ऍम यूनिक’, सॉफ्ट स्किल्स में बॉडी लैंग्वेज व् प्रोफेशनल ग्रूमिंग, व कम्युनिकेशन स्किल्स में इम्पोर्टेंस ऑफ इंग्लिश के गुर सिखाए। कार्यक्रम की संयोजक/संचालक शिक्षाशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर गौहर फातिमा ने प्रशिक्षण में पूर्ण प्रतिभाग हेतु छात्राओं को प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह 50 छात्राओं का प्रथम बैच है और आगे अन्य बैचों का प्रशिक्षण निरंतर चलता रहेगा।
ये रहे उपस्थित : असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गणेश प्रसाद, डॉ. विशंबर जोशी, शीशपाल सिंह चौहान, राजेंद्र लाल आर्य, प्रताप सिंह प्रहलाद आदि रहे।