Uttarkashiकिसानमनोरंजनयूथशिक्षासामाजिक

GGIC बड़कोट की छात्राओं ने हिमरोल गांव में सीखे कृषि/बागवानी के गुर

नौगांव uttarkashi,, जीजीआईसी बड़कोट के छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण के तहत हिमरोल गांव में स्थित “उद्यान व फूड प्रोसेसिंग यूनिट” का एक दिवसीय दौरा किया। जिसमें छात्राओं ने कृषि/बागवानी के गुर सीखे।

शनिवार को राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट द्वारा ग्राम पंचायत हिमरोल में किसान भूषण जगमोहन राणा के ‘उद्यान व फूड प्रोसेसिंग यूनिट’ का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्राओं ने कृषि/बागवानी के गुरु सीखे। छात्राओं द्वारा भ्रमण में विशेष तौर पर बागवानी के क्षेत्र में किए जा रहे अभिनव प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी ली। जिसमें हाई डेंसिटी रूट स्टॉक सेब के साथ-साथ मल्टी क्रॉप फार्मिंग व हर्बल प्लांट्स (तुलसी, रोज मेरी , गुलाब, स्टीविया) आदि को उगाने की विधि जानी। साथ ही पहाड़ों में उत्पादित होने वाले फल/सब्जी को प्रोसेस करके उसको जूस/चटनी आदि फॉर्म में कन्वर्ट करके उसे निर्मित प्रोडक्ट तैयार करने के बारे में जानकारी ली। काश्तकार जगमोहन राणा द्वारा बताया गया की पढ़ाई के साथ-साथ हम कृषि बागवानी कर भी अपने आप को परिपक्व बना सकते हैं। जिससे अपना स्वयं का स्वरोजगार कर हम रोजगार लेने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बन सकते हैं।

ये रहे उपस्थित : ग्राम प्रधान पंचायत हिमरोल, मधुबाला बडोनी, प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी रावत, पीटीआई अध्यक्ष जगमोहन विश्वकर्मा, अरविंद बडोनी सहित विद्यालय का स्टाफ रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button