नयी पेंशन योजना को बताया छलावा, अन्य राज्यों की तर्ज पर ओपीएस लागू करने की मांग
रुद्रप्रयाग,, पुरानी पेंशन बहाली की एक सूत्रीय मांग को लेकर जनपद के कर्मचारी-शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने नई पेंशन योजना को छलावा बताया है। रैली में NMOPS के प्रांतीय पदाधिकारी भी शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखण्ड में भी ओपीएस लागू करने की मांग की।
प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में जिले के कर्मचारी– शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले जिला मुख्यालय के रूद्रा बैंड पर एकत्र हुए और सभा करते हुए एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी और रुद्रप्रयाग के जिला प्रभारी मनोज अवस्थी ने कहा कि विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई पूरे देश में गांधीवादी तरीके से लड़ी जा रही है और इसका परिणाम हमारे सामने है,आज पांच राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है, नई पेंशन योजना कर्मचारी– शिक्षकों के साथ बड़ा छलावा है। प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार, गढ़वाल उपाध्यक्ष डॉ श्याम सिंह चौहान और टिहरी मीडिया प्रभारी कीर्ति भट्ट ने कहा यदि सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर रुद्रप्रयाग जिला अध्यक्ष सौम्य ढौंडियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसएस राणा, मंत्री राजविलोचन राणा सहित जिले के समस्त कर्मचारी–शिक्षक मौजूद रहे।