05 दिन में 10 चरस तस्कर उत्तरकाशी पुलिस की गिरफ्त में
Mori उत्तरकाशी,, मोरी पुलिस ने लगातार दो दिनों में दूसरी बार दो और चरस (भांग) के तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध मोरी थाने पर ndps एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। उसके बाद उनको जेल भेज दिया जाएगा। गत शनिवार रात को भी पकड़े थे दो भांग तस्कर।

जनपद के युवा पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी की नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी है। उत्तरकाशी पुलिस ने बीते 05 दिन के अंदर 10 भांग के तस्करों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। गत रात्रि को सीओ मोरी प्रशांत कुमार के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए मियांगाड पुल के पास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे 02 संदिग्ध युवक संदीप (35) पुत्र भवान सिंह निवासी ढक्यारना पोस्टऑफिस -चकराता और संजय (28) पुत्र भागचंद सिंह निवासी खमरोली थाना कालसी जनपद देहरादून को रोका गया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 600.5 ग्राम चरस बरामद की गई है। बरामदगी के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना मोरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। जिसके बाद उनको सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा।
पुलिस टीम
- मोहन कठैत थानाध्यक्ष मोरी
- सिपाही गणेश राणा
- सिपाही अनिल तोमर
- सिपाही नितेश बिजल्वाण