त्यूणी/मोरी uttarkashi,, बीते 13 अगस्त को टिकोची में आई आपदा में एक महिला बह गई थी। जिसकी खोजबीन पुलिस/एसडीआरएफ लगातार कर रही थी। गत दिवस (शुक्रवार) को कठंग त्यूणी के पास पावर नदी में एक अज्ञात महिला का शव मिला। जिसकी शिनाख्त भूमि देवी के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष त्यूणी आशीष रवियान ने जानकारी देते बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली की एक महिला का शव कठंग के पास पावर नदी में पड़ा है। जिसके बाद पुलिस/एसडीआरएफ ने उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को नदी से निकालकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रख दिया था। आज सुबह अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त भूमि देवी (64) पत्नी मदन सिंह निवासी ग्राम दुचाणु पोस्ट ऑफिस टिकोची तहसील मोरी जनपद उत्तरकाशी रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।