पुलिसशिक्षासामाजिक

“तांशी आर्ट स्टूडियो” में 14 दिवसीय कला प्रदर्शनी शुरू, DGP अशोक कुमार ने रिबन काटकर किया शुभारंभ

Dehradun,, ‘तांशी आर्ट स्टूडियो’ की और से आयोजित चौथे आर्ट वॉग सीजन का शुभारंभ हो गया है। जिसका उद्घाटन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने रिबन काटकर किया। आर्ट एग्जीबिशन में 17 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। यह एग्जिबिशन 31 अगस्त तक चलेगा।

तिलक रोड स्थित स्टूडियो में आर्ट एग्जिबिशन की शुरुआत शुक्रवार को डीजीपी अशोक कुमार ने रिबन काटते दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने सभी कलाकारों से रूबरू होकर उनके  काम की सराहना करते कहा कि यह देखकर मुझे बड़ी खुशी होती है कि युवाओं में समय के साथ-साथ क्रिएटिविटी भी बढ़ रही है, साथ ही नई तरह के आर्ट फॉर्म्स देखने को मिल रहे हैं। आयोजक स्मृति ने कहा कि यह आर्ट एग्जीबिशन का चौथा सीजन है और मुझे बड़ी खुशी है। इस काम के लिए राज्यपाल गुरमीत सिंह से भी सराहना व पुरस्कार मिल चुका है। कहा इसी कला को आगे बढ़ाते और इस सोच के साथ नए कलाकारों को भी एक मंच मिल सके। उन्होंने कहा कि शायद हमारे पास इतने अवसर नहीं थे इसीलिए उस कमी को समझते आगे आने वाले युवाओं को एक मंच देने का काम कर रहे हैं। जिससे कि वह अपनी कला का प्रदर्शन तो कर ही सकें साथ ही नए-नए आर्ट फॉर्मस जो आजकल इंट्रोड्यूस हो रहे हैं। उन पर भी काम कर सकें। साथ ही इस मंच के माध्यम से एक दूसरे से मिलने का और कला को समझने का भी मौका मिल सके। इस बार 17 लोगों ने आर्ट एग्जिबिशन में हिस्सा लिया है। प्रदर्शनी 31 अगस्त तक सुबह 11 बजे से शाम को 8 बजे तक चलेगी। आप इस बीच कभी भी आकर आप कला प्रदर्शनी का हिस्सा बन सकते हैं। साथ ही पेंटिंग्स खरीद भी सकते हैं। संचालन अनुराधा टंडन ने किया।

ये रहे उपस्थित : रिटायर्ड कर्नल भास्कर भारती, डॉ दुष्यंत सिंह गौर, रश्मि नैथानी, स्नेहा तोमर, दीपक नैनवाल, हर्षित वर्मा, नितुज एचएच लाल, नीना वर्मा, शैली गोयल , शुभांगी नौटियाल , मोनिका कादियान, राधिका अग्रवाल, मीनाक्षी आर्य, नताशा एस कुमार, संजना सिंह ,कोमल बोथरा, शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button