सांकरी/मोरी uttarkashi,, गोविंद वन्यजीव राष्ट्रीय पार्क के रूइनसारा ट्रैक पर निकले महाराष्ट्र के ट्रैकिंग दल के एक सदस्य की पुष्ठारा बुग्याल के आसपास बीते दिवस दोपहर में हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। ट्रैकर को लाने के लिए ट्रैकिंग कंपनी के लोग और पार्क प्रशासन के कर्मचारी मौके के लिए निकल गए हैं।
रेंजर सांकरी रेंज सब्बल लाल सैलानी के अनुसार गुरुवार (18 मई) को मेपल एडवेंचर के गाइड जसराज/बच्चन सिंह के नेतृत्व में 39 लोगों का दल सांकरी बैरियर से रूइनसारा ट्रैक पर निकला था। दल बीते दिवस शुक्रवार को देबसू के पास ठहरा था। कल रात्रि को खाना खाने के बाद दल के सदस्य रविंद्र नाना लाल गुजराती (77) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। जिसकी सूचना आज सुबह सांकरी पहुंचे अन्य दल के लोगों ने बैरियर पर दी। जिसके बाद कंपनी के लोग और विभागीय कर्मचारी मौके के लिए रवाना हुए हैं, कुछ देर बाद शव सांकरी पहुंच जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।