- समाजसेवी विनोद डोभाल ‘कुतरू’ ने विजेता/उपविजेता टीम को ट्रॉफी/ईनामी राशि देकर किया पुरस्कृत
बड़कोट uttarkashi,, “पौंटी प्रीमियर लीग” का बुधवार को समापन हो गया है। बिगराड़ी की टीम ने फाइनल में गोना की टीम को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है। विजेता और उपविजेता टीम को समाजसेवी विनोद डोभाल ‘कुतरू’ ने ट्रॉफी/ ईनामी राशि देकर सम्मानित किया है।
विकासखंड नौगांव के सबसे बड़े गांव पौंटी में बीते 3 जनवरी से आयोजित “पौंटी प्रीमियर लीग” का बुधवार को समापन हो गया है। “पौंटी प्रीमियर लीग” के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विनोद डोभाल ‘कुतरू’ ने विजेता/उपविजेता रहने वाली टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन प्लेटफॉम न मिलने से कई युवा अपनी प्रतिभा दिखाने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से हमारा मानसिक/शारीरिक विकास होता है। इसलिए सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में खेलों को जरूरी शामिल करना चाहिए। साथ आयोजक समिति को बधाई और शुभकामनाएं दी है। लीग के फाइनल मैच में बिगराड़ी के कप्तान रमित रावत के नेतृत्व में टीम ने दमदार प्रदर्शन कर गोना की टीम को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। मैच में गोना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 12 ओवर में 140 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिगराड़ी की टीम ने 10वें ओवर में 6 विकेट खोकर 142 रन बनाकर मैच अपने नाम कर ट्रॉफी +51 हजार रुपए पर कब्जा जमाया है। उपविजेता रहने वाली गोना की टीम ने ट्रॉफी +21 की धनराशि से पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अरुण प्रभात और मैन ऑफ द मैच का खिताब विशाल राणा ने जीता।
विजेता टीम
कप्तान : रमित रावत (पहाड़ी) उपकप्तान : अंकित दौरियाल।
आकाश वर्तवाल, मनीष असवाल, विजय राय, विशाल राणा,
भाग्यशाली राणा, रोहित रावत, अंकित रमोला, कौशल जगेड़ा, आकाश डोभाल, पंकज डोभाल, राजा, अरुण प्रभात।