नौगांव uttarkashi,, यमुनाघाटी में जल जीवन मिशन (jjm) की ठेकेदारों द्वारा धज्जियां उड़ाने के मामले थम नहीं रहे हैं। इस बार थल्ली गांव के तल्डा नामे तोक में जेजेएम के फर्स्ट फेस में कई ग्रामीण पानी के कनेशन से वंचित हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। उन्होंने सीएम पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज की है।
ग्रामीण चतरी देवी, जुमानी देवी, किस्मत लाल, अनिता देवी, सुमन सिंह राणा, कमला देवी, सुरेन्द्र राणा, चैतराम, हरवीर सिंह राणा, तुलसा देवी का आरोप है कि “हर घर जल–हर घर नल” के तहत ग्राम थली (नौगांव) के तल्डा नामे तोक में फर्स्ट फेस के अर्न्तगत कोई कार्य नहीं किया गया है। ठेकेदार द्वारा लोगों के आधार कार्ड एवम फोटोग्राफ फर्जी तरीके से विभाग को देकर कनेक्शन फर्जी दर्शाए गए। ताकि पेमेंट निकालने में परेशानी न हो। इतना ही नहीं कनेक्शन से वंचित लोगों का कहना है कि हम लोगों ने जब ठेकेदार से कनेक्शन देने के लिए कहा तो ठेकेदार का कहना है कि तुम लोगों से जो होता है ओ कर लो। जिसके बाद ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज की।
अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में ही ऐसा खेला हो रहा है, तो अन्य विभागों के हाल का अंदाजा आप लगा ही सकते हैं। उधर आराकोट में आपदा के जख्म भरने में मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन कोई सुध लेने वाला है??