पुरोला uttarkashi,, जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर नगर निकायों में छापेमारी अभियान जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुरोला में 12 दुकानदारों के चालान कर 1100 का जुर्माना वसूला गया।
नगर पंचायत पुरोला क्षेत्र में शुक्रवार को ईओ हर्षवर्धन सिंह रावत के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर 12 दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर चालानी कार्रवाई की गई। टीम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वाले दुकानदारों से 1100 रुपए का जुर्माना वसूला गया। ईओ ने दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की है। नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। साथ ही अभियान लगातार जारी रखने की बात कही। इस दौरान बरदेव सिंह नेगी, जय प्रकाश राही, विपिन सिंह रावत, चंद्रपाल सहित अन्य कर्मचारी रहे।
आपको बताते चलें कि डीएम अभिषेक रुहेला ने जिले के नगर निकायों में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।