नौगांव uttarkashi,, लव जेहाद मामलों से गुस्साए “हिंदू जागृति संगठन” के 3 जून (कल शनिवार) को यमुनाघाटी बंद के आह्वान को समर्थन देते प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला यमुनाघाटी ने सभी नगर इकाइयों के बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला यमुनाघाटी अध्यक्ष कबूल सिंह पंवार ने बयान जारी कर कहा कि यमुनाघाटी “हिंदू जागृति संगठन” के आह्वान पर कल शनिवार को दोपहर 2 बजे तक सम्पूर्ण बाजार बन्द रहेगा। उन्होंने पूरे यमुनाघाटी के नगर/कस्बों की सभी 22 इकाइयां सहयोग करें। और अपने-अपने नगर में विशाल रैली में शामिल हों। रैली में जाना अनिवार्य इसलिए है क्योंकि “धर्म और सनातन संस्कृति” के लिए हमें समर्पण भाव से सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रैली के समर्थन में बाजार सम्पूर्ण बन्द रहेंगे। यदि कहीं खुला रहता है, तो उसकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी।