बड़कोट uttarkashi,, कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस द्वारा आज नगर पालिका बड़कोट के सभी मार्गों पर फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर जिला मुख्यालय के विभिन्न मार्गों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत फ्लैग मार्च किया गया। सीओ प्रशांत कुमार, सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में बड़कोट नगर पालिका के मुख्य बाजार, आईटीआई रोड, बस स्टैंड और शिव मंदिर मार्ग पर फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। फ्लैग मार्च में पुलिस बल, फायर, एसडीआरएफ, पीएसी व होमगार्ड के जवानों ने प्रतिभाग किया।