क्राइम

Big breking : पुरोला शहर छावनी में तब्दील, प्रशासन/पुलिस की व्यवस्था चाक–चौबंद, देखें वीडियो 

Purola उत्तरकाशी,, बीते माह विशेष समुदाय के युवक और एक अन्य युवक द्वारा नाबालिग बालिका के अपहरण मामले के  बाद पुरोला में गतिरोध बना है। महापंचायत को बीते रात्रि आयोजकों द्वारा प्रेसवार्ता कर स्थगित किया गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए। पूरा शहर छावनी में तब्दील है। चप्पे–चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। खपिया तंत्र सतर्क है। 300 लोग तैनात है। उधर व्यापार मंडल नौगांव/बड़कोट के दुकानदारों द्वारा पुरोला कूच करने की कोशिश की गई, जिन्हें राजगढ़ी रोड पर पुलिस ने बैरियर लगा कर रोक दिया है। वहीं बजरंग दल के प्रदेश संगठन मंत्री विकास वर्मा ने स्थानीय पुलिस को चकमा देकर मिनी स्टेडियम में पहुंचकर मिडिया को संबोधित किया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाते 144 लागू कर हिंदुओं को जगाने के लिए आयोजित की गई महापंचायत को रोकने का आरोप लगाया है।

पुरोला घटना को लेकर मीडिया एवं सोशल मीडिया में कतई भी भ्रामक सूचना न प्रसारित की जाय। भ्रामक सूचना फैलाकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। – तीर्थपाल सिंह, एडीएम उत्तरकाशी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button