नौगांव uttarkashi,, हिंदू संगठनों द्वारा पुरोला में आज (गुरुवार) को प्रस्तावित महापंचायत को रोकने के लिए प्रशासन ने धारा 144 लागू की है। जिससे गुस्साए बड़कोट/नौगांव के हिंदू संगठनों से जुड़े लोग पुरोला की ओर निकल पड़े। लेकिन स्थानीय पुलिस ने सभी को राजगढ़ी रोड के पास रोक दिया। उसके बाद गुस्साए लोग बीच सड़क पर ही सभा करने लगे। जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगने से जाम लग गया। पुलिस/प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों को काफी समझाया गया है, लेकिन ओ नहीं माने। जिसके बाद पुलिस ने करीब तीन दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर धरना स्थल से 2 किमी आगे जाकर छोड़ दिया।
आज प्रस्तावित महापंचायत को लेकर धारा 144 लागू होने के बाद भी बड़कोट और नौगांव से विभिन्न हिंदू संगठन से जुड़े लोग पुरोला की ओर निकल पड़े। लेकिन पुलिस ने सभी को नौगांव राजगढ़ी रोड के पास रोक दिया। जिसके बाद विभिन्न संगठन से जुड़े लोग सड़क पर बैठकर सभा करने लगे। पुलिस और प्रशासन द्वारा उनको काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद एसडीएम जितेंद्र शर्मा और एसएचओ बड़कोट गजेंद्र दत्त बहुगुणा की उपस्तिथि में पुलिस द्वारा यमुनाघाटी “हिन्दू जागृति संगठन” के अध्यक्ष केशव गिरी महाराज, यमुनाघाटी उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कबूल सिंह पंवार, बड़कोट व्यापार मंडल अध्यक्ष राजा राम जगुड़ी और नौगांव अध्यक्ष जगदीश असवाल सहित तीन दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।