- पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब 3 लाख रुपए
पुरोला uttarkashi,, डामटा पुलिस ने 1.036 ग्राम अफीम के साथ एक पंजाब के तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुरोला थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलन में है।

थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि बीते दिवस (गुरुवार को) डामटा चौकी बैरियर के पास एक दिल्ली नंबर की गाड़ी (DL1 CQ–3590) nissan कार को संदिग्ध देखते तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से 1.036 ग्राम अफीम बरामद की गई। जिसके बाद कार सवार शेरखान(45) पुत्र नजीर खान निवासी ग्राम डकाला थाना पसियाना जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया गया। बताया की आरोपी के खिलाफ पुरोला थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। उसके बाद जेल भेज दिया जायेगा।
पुलिस टीम
- चौकी प्रभारी डामटा, SI बृजपाल चौहान
- सिपाही जबर सिंह
- सिपाही रणवीर सिंह
- सिपाही देवेंद्र
- एसओजी सिपाही औसाफ खान
- एसओजी नरेंद्र पूरी
- एसओजी सुनील ज्याडा