पुरोला uttarkashi,, जिलाधिकारी को गुंदियाट गांव में आयोजित चौपाल में लिखित शिकायत देने के बाद भी (FGI) पूर्ति निरीक्षक की अभद्रता के खिलाफ अबतक कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने आज इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर एक हफ्ते के भीतर कार्यवाही अमल में नहीं लाने पर तहसील में आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।
आपको बताते चलें कि बीते 5 जुलाई को स्थानीय लोगों ने गुंदियाट गांव में आयोजित चौपाल एवं 6 जुलाई को बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों ने डीएम के सामने पूर्ति निरीक्षक पुरोला पर मनमानी करने व लोगों के साथ अभद्रता से पेश आने सहित कई संगीन आरोप लगाए थे। जिस पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने ग्रामीणों के सामने ही जिला पूर्ति अधिकारी उत्तरकाशी को इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। लेकिन अभी तक कार्रवाई न होने पर स्थानीय लोगों में भारी रोष बना है। गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्त्ता हकुमत सिंह रावत, साहेबू लाल, सुभाष कुमार, प्रवीन कुमार आदि लोगों ने एसडीएम देवानंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई न करने पर तहसील में आमरण अनशन पर बैठने को चेताया है।