2kg 65 gram चरस बरामद, अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 6,00000 आंकी गई कीमत
Uttarkashi,, पुलिस की नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कारवाई लगातार जारी है। पुलिस ने 2kg 65 gram भांग (चरस) का कारोबार करते चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर “Drugs Free Devbhoomi-2025” मिशन को अमलीजामा पहनाते सीओ उत्तरकाशी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में संदिग्धों की धर-पकड के लिए संघन चैकिंग अभियान चलाते कोतवाली उत्तरकाशी और कोतवाली मनेरी पुलिस ने अपने–अपने क्षेत्र से नशे का कारोबार करने वाले 04 लोगों को दबोचा है। गत रात्रि को मनेरी एवं आज कोतवाली उत्तरकाशी के थानाक्षेत्र में संदिग्धों की निगरानी के दौरान कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्र के कचडु देवता मन्दिर के पास से चालक राजकुमार सहित कुल 02 व्यक्ति राजकुमार एवं सुनील कुमार को वाहन संख्या DL9CAQ-8212 मारुति ओमिनी से क्रमशः 700 ग्राम एवं 435 ग्राम कुल 1kg 135g एवं मनरी क्षेत्र के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के नलुणा पुल के पास से कबूल चन्द को 930 gram चरस के साथ दबोचा है। आरोपियों के पास से कुल 2kg 65 gram भांग बरामद की गई है। चारों के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। अपराधियों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
पकड़े गए आरोपी
- चालक राजकुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी म0न0 1253/01 पाना पपोसिया नरेला दिल्ली
- राजमकुमार पुत्र प्रेमदर्शन निवासी म0नं0 1590 पाना मोहम्मदपुर नरेला दिल्ली
- सुनील कुमार पुत्र जयकिशन निवासी म0न0 443 पाना उद्धान मुरपुर नरेला यूपी
- कबूल चन्द (45) पुत्र स्व कर्णचन्द निवासी ग्राम क्यारी पोस्टऑफिस जिब्या, थाना धरासू
पुलिस टीम
- इंस्पेक्टर दिनेश कुमार कोतवाल उत्तरकाशी
- एसआई अशोक कुमार- प्रभारी sog
- एसआई प्रकाश राणा, चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी
- एसएसआई उमेश नेगी-कोतवाली मनेरी
- सिपाही दिनेश तोमर-कोतवाली मनेरी
- सिपाही सुनील नौटियाल-कोतवाली मनेरी
- हेड कांस्टेबल चन्द्रमोहन-कोतवाली उत्तरकाशी
- सिपाही रंजीत कुमार-कोतवाली उत्तरकाशी
- सिपाही अरविंद असवाल कोतवाली उत्तरकाशी
- सिपाही धनपाल-कोतवाली उत्तरकाशी
- एसओजी उत्तरकाशी टीम