मोरी uttarkashi,, उत्तराखंड में लव जिहाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुरोला प्रकरण अभी थमा ही नहीं था और अब मोरी में लव जिहाद का एक और नया मामला सामने आया है। यहां आराकोट चौकी क्षेत्र में मुजफ्फरनगर के मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर नेपाली मूल की दो नाबालिग सगी बहनों को बहला फुसलाकर साथ भगाकर अपने साथ ले जाने का आरोप है। मामले की भनक लगते ही स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। देर शाम नाबालिगों के परिजनों द्वारा तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मोरी थाने में पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं लव जिहाद के नए नए मामले सामने आने के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। समुदाय विशेष के लोगों के निशाने पर 14 से 16 वर्ष की लड़कियां है, 26 मई से अब तक सामने आए चारों मामले (हाल ही में पहले पुरोला फिर चकराता, चमोली और अब आराकोट) में इसी उम्र की नाबालिग बच्चियां हैं।
मामले में परिजनों द्वारा तहरीर मिलने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। –मोहन कठैत, थानाध्यक्ष मोरी।
पुलिस को दी तहरीर में नाबालिगों की मां द्वारा बताया कि उनकी बेटियों की मुजफ्फरनगर निवासी नवाब उर्फ गुडडू से सोशल मीडिया पर जान-पहचान हुई। जिसमें उसने खुद को हिन्दू बताया था। आरोपी ने वीडियो कॉल करके मेरी दोनों बेटियों 16 व 14 वर्ष को बरगलाकर मुंबई में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। और वहीं शादी कर रहने की बात कही। आरोपी ने आज दोनों को त्यूणी में मिलने बुलाया था। मां का आरोप है कि युवक ने वीडियो कॉल पर दोनों बेटियों से अश्लील चैट की और अब चैट को वायरल करने की धमकी दे रहा। मिलने पता चला कि युवक विशेष समुदाय का है।
पुरोला में समुदाय विशेष के व्यापारियों की दुकानें खोलने पर नहीं बनी सहमति, अगली बैठक पर टिकी निगाहें?
नाबालिग अपहरण मामले के बाद समुदाय विशेष के व्यापारियों की दुकानें खोलने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दुकानें खोलने पर विचार–विमर्श किया गया। करीब 2 घंटे चली बैठक में पुलिस/प्रशासन द्वारा दुकानें खुलवाने के प्रयास किए गए। लोगों द्वारा अपने–अपने सुझाव दिए गए, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। जिससे समुदाय विशेष के व्यापारियों का दुकानें खोलने का इंतजार बढ़ गया। निगाहें अब अगली बैठक पर जा टिकी हैं। बैठक में समुदाय विशेष के व्यापारी भी शामिल रहे और आपसी सहमति पर प्रतिष्ठान खोलने की अपील की। बैठक में सभी समुदाय के लोगों का कहना था कि समुदाय विशेष के जो लोग संदिग्ध हैं और असामाजिक कार्यों में लिप्त है उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
ये रहे उपस्थित : एसडीएम देवानंद शर्मा, सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, बलदेव रावत, पवन नौटियाल, राजपाल पंवार, बलदेव असवाल, नवीन गैरोला, सोनू कपूर, रामचन्द्र पंवार, सतीश चौधरी, अंकित पंवार, सूर्य लाल, असरफ, शहनवाज, बाले खां, मीना सेमवाल सहित अन्य थे।