- संगठन महामंत्री और विधायक दुर्गेश्वर लाल ने लव जिहाद का साजिश रचने वालों को दिया कड़ा संदेश, बोले, इस तरह का कुकृत्य करने वालों को किसी भी सूरत ने नहीं करेंगे बर्दाश्त
पुरोला uttarkashi,, भाजपा जिला संगठन द्वारा आज एक निजी होटल में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में उत्तराखंड प्रदेश संगठन महामंत्री आदित्य कोठारी ने शिरकत कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते केंद्र/राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार/प्रसार कर अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की अपील की। साथ ही आने वाले लोकसभा/निकाय चुनाव में पार्टी को बड़ी जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। इस दौरान विधायक दुर्गेश्वर लाल भी साथ में रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पवन नौटियाल ने किया।
लव जिहाद पर क्या बोले विधायक दुर्गेश्वर लाल…
पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कार्यक्रम के पश्चात मीडिया से रूबरू होते कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा। क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ही एक ऐसे शख्स हैं जो भारत को विश्व गुरु बना सकते है। पीएम मोदी अगर तीसरी बार देश की कमान संभाल लेंगे तो भारत को वैश्विक महाशक्ति बनने से कोई रोक नहीं पाएगा। विधायक ने पहाड़ों में लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हम अपने यहां किसी भी समुदाय के लोगों को रहने के लिए मना नहीं कर रहे हैं। लेकिन यहां रहकर जो हमारी मां/बहन/बेटी के प्रति गलत सोच रखेंगे,उन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने स्थानीय पुलिस/प्रशासन को बाहर से व्यवसाय करने के लिए यहां आने वाले लोगों का गहनता से सत्यापन कर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
ये रहे उपस्थित : राजेंद्र गैरोला, जगत सिंह चौहान, बलदेव रावत, अमीचंद शाह, रमेश चौहान, ॐ प्रकाश नौडियाल, राजपाल पंवार, नवीन गैरोला, प्यारे लाल हिमानी, दिनेश उनियाल, लोकेश बडोनी मधुर, लोकेश उनियाल, मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, संदीप असवाल, ईश्वरन पंवार, प्रताप चौहान, राहुल नौटियाल, मनमोहन रावत, सहित अन्य कार्यकर्ता रहे।