पुरोला uttarkashi,, पेट्रोल पंप के पास ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर कमल नदी में चली गई। जिससे कार सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार से निकालकर सड़क पर लाए। उसके बाद एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पुरोला पहुंचाया है। चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर हालत को गंभीर देखते हायर सेंटर रैफर कर दिया है।
थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि आज सुबह करीब 10:30 पर नौगांव से आ रही ऑल्टो कार (HP 24C3502) पेट्रोल पंप के निकट अनियंत्रित होकर सकड़ से करीब 50 मीटर नीचे कमल नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार विवेक (32) पुत्र देशराज और देवराज (37) पुत्र प्रेमलाल जनपद बिलासपुर हिमाचल प्रदेश गंभीर घायल हो गए थे। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सीएचसी के डाक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर हालत को गंभीर देखते हायर सेंटर रैफर किया गया है।