नौगांव uttarkashi,, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएचसी नौगांव में सोमवार को आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाली आशा बहनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। सम्मेलन में आशाओं ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यमंत्री के सामने काम का उचित दाम देने या फिर काम से हटाने की मांग रखी। जिस पर राज्यमंत्री ने समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। मंच का संचालन फार्मासिस्ट ऑफिसर गुरु प्रसाद बिजल्वाण ने किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में सोमवार को जनपद उत्तरकाशी (यमुनाघाटी) का वार्षिक आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि (राज्यमंत्री) उपाध्यक्ष बागवानी विकास परिषद राजकुमार ने शिरकत की है। उन्होंने ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आशा, जनता और विभागीय योजनाओं के बीच महत्वपूर्ण कड़ी है। आशाएं अपने क्षेत्र में गर्भवती, किशोरियों, बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित करवाने व सीमित परिवार के लिए परिवार नियोजन सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। कहा मोदी सरकार में देश के स्वास्थ्य ढांचे में काफी बदलाव आया है। सरकार लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा रही है। कार्यक्रम में आशाओं ने अपनी मांग को लेकर राज्यमंत्री राजकुमार को एक पत्र सौंपा है। जिसका राज्यमंत्री ने जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम में फार्मासिस्ट के दल ने फार्मासिस्ट ऑफिसर का दर्जा मिलने पर सीएम धामी और राज्यमंत्री का आभार जताया है। सम्मान में फार्मासिस्टों ने राज्यमंत्री को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
ये रहे उपस्थित : जिला पंचायत सदस्य दलवीर चंद, भाजपा नेता जगमोहन रावत, सीएमओ आरसी आर्य, सीएचसी प्रभारी रफी अहमद, विभागीय कर्मचारी सहित जिले की समस्त आशाएं रही।