‘हिन्दुस्तान अखबार’ द्वारा वियतनाम में आयोजित “season 3.0 celebrating leadership” कार्यक्रम में उत्तराखंड, यूपी, बिहार और झारखंड की चुनिंदा प्रतिभावान हस्तियां सम्मानित
वियतनाम/बड़कोट uttarkashi,, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखण्ड और झारखंड की चुनिंदा प्रतिभावान हस्तियों को अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य वालों को ‘हिन्दुस्तान अखबार’ द्वारा वियतनाम में आयोजित “सीजन 3.0 celebrating leadership” कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इन प्रतिभावान हस्तियों में उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी के यमुनाघाटी बड़कोट नगर पालिका निवासी विनोद डोभाल ‘कुतरू’ को हिनुस्तान अखबार के प्रधान संपादक शशि शेखर के मौजूदगी में “भारत के परामर्शदाता राजदूत पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार मिलने के बाद परिजनों/परिचितों/समर्थकों ने खुशी जताई है।