पुरोला uttarkashi,, “विश्व तंबाकू निषेध दिवस” के मौके पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि पुरोला सेवा केंद्र के तत्वाधान में नगर पंचायत क्षेत्र में नशे के खिलाफ जन जागरूकता रैली निकाली गई है। जिसमें शिवालिक पब्लिक स्कूल के बच्चों, मातृ शक्ति संगठन और बुरांस प्रोजेक्ट संस्था की महिलाओं ने शहर में जन जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। साथ तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पुरोला सेवा केंद्र एवं शिवालिक पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा शहर में जन जागरूकता रैली निकाली गई। एसएचओ खजान सिंह चौहान ने रैली को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नशा इंशान के नाश की जड़ है। हम सबको नशे से दूर रहना चाहिए। रैली के दीवान बच्चों ने तख्तियों पर “तंबाकू लेता लाखों जान कर लो भाई इसका दान” जैसे स्लोगनों से तंबाकू सेवन से जुड़ी जानलेवा बीमारियों के बारे में अवगत करा सदा दूर रहने का संदेश दिया। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने तंबाकू का सेवन न करने की शपथ ली।
ब्रह्मा कुमारी बहन सुषमा ने जानकारी देते बताया कि संस्था द्वारा देशभर में “नशा मुक्त समाज” बनाने के बृहद प्रयासों को देखते हुए गत वर्ष भारत सरकार ने संस्था के साथ 3 साल तक “नशा मुक्त भारत” अभियान चलाने का करार किया गया है। कहा इस अभियान का लक्ष्य 10 करोड़ लोगों को नशा मुक्त की प्रतिज्ञा करवाना, विद्यालय एवं कॉलेज में जाकर युवाओं को नशे के सेवन से हो रहे दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना तथा नशे का शिकार हो चुके व्यक्तियों का प्राचीन राजयोग ध्यान पद्धति से मानसिक एवं शारीरिक उपचार करने जैसे अहम बिंदुओं को शामिल किया गया है। इस दौरान मातृ शक्ति संगठन से जुड़ी महिलाएं, बुरास प्रोजेक्ट संस्था की महिलाएं, बीएल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय के अध्यापक और पुलिस उपस्थित रही।