मोरी uttarkashi,, सांकरी–जखोल मोटर मार्ग पर आज घुइन्या घाटी के समीप पुल के पास भारी मलबा आने से एक वाहन दब गया। चालक/परिचालक समय रहते वाहन छोड़कर भाग निकले। जिससे अनहोनी होने से टल गई। मलबा आने के बाद मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई है। यमुनाघाटी कल दोपहर से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है।