धर्म–कर्मयूथराजनीतिशिक्षासंस्कृतिसामाजिकस्वास्थ्य

“जब हमारे अंदर दिव्य गुण थे तो देवता कहलाते थे, किंतु जब काम, क्रोध, लोभ आदि पांच विकार ने प्रवेश किया तो हम मनुष्य कहलाने लगे” : ब्रह्माकुमार वीरेंद्र

  • समाज सेवा प्रभाग अभियान के पुरोला आगमन पर ब्रह्माकुमारी द्वारा “मैमोरी और नशामुक्त जीवन” पर कार्यक्रम आयोजित
  • ब्रह्माकुमारी विजय लक्ष्मी ने सभी को राजयोग मेडिटेशन द्वारा कराई शांति की गहन अनुभूति 

पुरोला uttarkashi,, “प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विवि ” समाज सेवा प्रभाग के अभियान का पुरोला आगमन पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। खेल मैदान में आयोजित नशामुक्ति पर “मैमोरी और नशा मुक्त जीवन” कार्यक्रम संयोजक ब्रह्माकुमार वीरेंद्र ने कहा कि “जब हमारे अंदर दिव्य गुण थे तो देवता कहलाते थे, किंतु जब काम, क्रोध, लोभ आदि पांच विकार ने प्रवेश किया तो हम देवता से मनुष्य कहलाने लगे। कहा कि ब्रह्माकुमारीज की 50,000 समर्पित भाई–बहने पूरे विश्व में समर्पित रूप से स्वर्णिम समाज की पुनर्स्थापना के लिए निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर गिरीश ने कहा कि हर कोई व्यक्ति अन्न, धन का दान नहीं कर सकता है किंतु इन सब से श्रेष्ठ चीजों का दान हर कोई कर सकता है वह है ज्ञान का गुण और शक्तियों का दान करना है। ब्रह्माकुमारीज के क्षेत्रीय निदेशक ब्रह्माकुमार मेहरचंद ने कहा कि भगवत गीता ही सर्वशास्त्र शिरोमणि शास्त्र है अन्य सभी शस्त्र ऋषि मुनियों द्वारा लिखे गए हैं, किंतु भागवत गीता ही एकमात्र शास्त्र है जो प्रथम पुरुष में लिखा गया है, और भगवान वॉच है, भगवत गीता का एक-एक श्लोक हमारा जीवन बदलने वाला है ब्रह्मा कुमारीज के द्वारा सिखाया जा रहा राजयोग मेडिटेशन 7 दिवसीय कोर्स में भागवत गीता की शिक्षाओं को जीवन में कैसे धारण करना है वह निशुल्क सिखाया जाता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज के द्वारा नशा मुक्ति वृक्षारोपण एवं अन्य सामाजिक कार्यों में जो योगदान दिया जा रहा है समाज उसका सदा ऋणी रहेगा उन्होंने ज्ञानवर्धक उत्साह वर्धक बातों से सभी को लाभान्वित करने के लिए सभी का धन्यवाद किया।ब्रह्माकुमारीज के द्वारा समाज सेवा में निरंतर अग्रसर रहने वाले मीना सेमवाल मां फाउंडेशन एवं रेखा नौटियाल मातृशक्ति संगठन को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुरोला क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 800 छात्रों को मन की एकाग्रता ,नशा मुक्ति, एवं स्वस्थ जीवन शैली विषय पर प्रोफेसर गिरीश के द्वारा लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रह्माकुमारी पदमा दीदी, ब्रह्मा कुमारी नीलम, ब्रह्मा कुमारी सुभद्रा सत्येंद्र, तेजस आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आई छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

ये रहे उपस्थित : भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणा, महामंत्री पवन नौटियाल, मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, डीपीसी विजयपाल रावत, मोहब्बत नेगी, पूर्व प्रधानाचार्य जयवीर सिंह रावत, आदर्श शिक्षक पृथ्वी सिंह रावत विभिन्न विद्यालय के शिक्षक, दिवाकर उनियाल, मनमोहन रावत, अनूप सहित अन्य गणमान्य थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button