प्रशासनयूथराजनीतिशिक्षासंस्कृतिसामाजिकस्पोर्ट्स

चित्र प्रदर्शनी का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में राइका पुरोला प्रथम

  • केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय देहरादून के सौजन्य से कार्यक्रम आयोजित

पुरोला uttarkashi,, केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय देहरादून के सौजन्य से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ सम्पन्न हो गया है।

 

केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय देहरादून के सौजन्य से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला में तीन दिवसीय कार्यक्रम में चित्र प्रदर्शनी, भाषण, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत के संघ को स्वीकार करने के लिए 565 रियासतों को सहमत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे देश की राजनीतिक एकता से समझौता करने के लिए तैयार नहीं थे और उन्होने संघ के भीतर स्वतंत्र राज्यों के विचार को छेड़ा। अपनी फौलादी इच्छाशक्ति के कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में 1947 से अन्य लोगों का भी विवरण होना चाहिए था। ताकि लोग उनके बारे में भी जान सके। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों/टीमों को पुरस्कार वितरित किए। अंत में उन्होंने सभी को एकता, अखंडता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रथम स्थान राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला के पांच सदस्य कलाकारों ने ₹1100 नगद पुरस्कार जीता तथा द्वितीय पुरस्कार अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज गुंदियाट गांव 10 सदस्य कलाकारों ने ₹800 नगद पुरस्कार प्राप्त किया, तृतीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज मोल्टाड़ी को ₹500 नगद पुरस्कार दिया गया। प्रश्नोत्तरी में कविराज राणा, अशोक, रिद्धि रावत, सोनम रावत, आशुतोष पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रही। पंजीकृत दल जन आस्था मंच द्वारा विभिन्न योजनाओं पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। मंच संचालक नंद किशोर नौटियाल ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की लोगों को जानकारी दी। दिव्या थापा एवं शिल्पा खेड़ा ने मेरी माटी मेरा देश पर अपने विचार रखें और लोगों को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य एके तिवारी, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला के प्रधानाचार्य चतर सिंह चौहान, कार्यक्रम अधिकारी एनएस नयाल ने भी विचार व्यक्त किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन पत्रकार प्रेम पंचोली ने किया। समारोह में क्षेत्र के पत्रकारों, दूसरे स्कूलों से आए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर गोपाल केंतुरा, बिहारी लाल शाह, जगदेव नेगी, आशीष नेगी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button