पुरोला uttarkashi,, चंदेली के पास आज देर शाम तेज रफ्तार स्कूटी खड्ड में जा गिरी। हादसे में एक की मौत और दो लोग गंभीर घायल हो गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को नाले से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया और अन्य दो घायलों की हालत गंभीर देखते प्राथमिक उपचार कर देहरादून रैफर कर दिया।
बाजार चौकी इंचार्ज भाव सिंह चौहान ने जानकारी देते बताया कि देर शाम करीब 7 बजे सूचना प्राप्त हुई की चंदेली के पास स्कूटी संख्या ( UK16E5597) दुर्घटनाग्रस्त होकर खड्ड में जा गिरी। सूचना पर मौके पर जाकर स्कूटी सवार तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से खड्ड से निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने नेपाल मूल के गोपाल (45) पुत्र पूना राम R/O पडशाल दरकोटी (99) दवोर्ती शिमला हिमाचल प्रदेश को मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। वहीं चिकित्सा प्रभारी सीएचसी पुरोला डॉ. कपिल तोमर ने बताया कि दोनों घायलों में एक के सिर पर गहरे घाव हैं और दूसरे के पैर में फैक्चर है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते देहरादून रैफर कर दिया है।
घायलों के नाम
- सुमन (35) पुत्र सियाराम ग्राम चंदेली पुरोला।
- मुकेश (35) पुत्र रूपा लाल ग्राम चंदेली पुरोला।