पुलिसप्रशासनयूथराजनीतिशिक्षा

छात्रसंघ चुनाव : पुरोला में ऋतिक+अजय, उत्तरकाशी में राहुल नौटियाल, बड़कोट में सोनी तोमर, ब्रह्मखाल में सचिन और चिन्यालीसौड़ में अंशिका का अध्यक्ष पद पर कब्जा

पुरोला/बड़कोट/ब्रह्मखाल/चिन्यालीसौड़ Uttarkashi,, जनपद के सभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गए हैं। जिसमें से चार महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी और एक में आर्यन ग्रुप ने कब्जा जमाया है। रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में अध्यक्ष पद पर आर्यन ग्रुप के राहुल नौटियाल में कब्जा जमाया है। उधर बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला में निर्दलीय ऋतिक चुनार व एबीवीपी के अजय कुमार बराबर वोट के साथ अध्यक्ष चुने गए, दोनों का कार्यकाल प्रशासन के सामने पर्ची के माध्यम से तय किया गया है। जिसमें पहले 6 माह ऋतिक चुनार और उसके बाद 6 माह अजय कुमार अध्यक्ष पद पर रहेंगे। बड़कोट सोनी तोमर, चिन्यालीसौड़ अंशिका और ब्रह्मखाल महाविद्यालय में एबीवीपी के सचिन चंद्र ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है।

राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी

  • अध्यक्ष–राहुल नौटियाल
  • उपाध्यक्ष–साधना
  • महासचिव–कुलदीप
  • कोषाध्यक्ष–शिवांश उनियाल
  • सह सचिव–भगवान चौहान
  • यूआर–गोविंद कुमार रंगीला

बड़कोट राजकीय महाविद्यालय

  • अध्यक्ष–सोनी तोमर
  • उपाध्यक्ष–निकिता
  • महासचिव–…
  • कोषाध्यक्ष–आशीष
  • सह सचिव–राहुल
  • यूआर–निर्देश सिंह

चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय

  • अध्यक्ष–अंशिका
  • उपाध्यक्ष–निकिता
  • महासचिव–हितेश
  • कोषाध्यक्ष–रोहित
  • सह सचिव–विजयलक्ष्मी
  • यूआर–नंदिनी

पुरोला राजकीय महाविद्यालय

  • अध्यक्ष–ऋतिक चुनार+अजय कुमार
  • उपाध्यक्ष–रोजिता
  • महासचिव–अंजली
  • कोषाध्यक्ष–खुशी नौटियाल
  • सह सचिव–मोहित
  • यूआर–ऋतिक डोभाल

ब्रह्मखाल महाविद्यालय

  • अध्यक्ष–सचिन चंद्र
  • उपाध्यक्ष–अंशिका
  • महासचिव–रामगोपाल
  • कोषाध्यक्ष–संजना
  • सह सचिव–अजय कुमार
  • यूआर–देशराज सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button