Uttarkashi,, नेशनल हाइवे यमुनोत्री पर निर्माणधीन सिलक्यारा सुरंग में भू–धंसाव के कारण फंसे 40 मजदूर 5वें दिन भी अपनी जिंदगी की भीख मांग रहे हैं। प्रशासन/एक्सपर्ट उनको निकालने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान में जुटा है। सुरंग में हैवी ऑगर ड्रिलिंग मशीन को स्टॉल करने के बाद एस्केप टनल बनाने का काम शुरू हो गया है। उम्मीद है सुरंग में फंसे 40 मजदूर जल्द सकुशल बाहर निकल आएंगे।