Uttarkashiपर्यटनपुलिसराजनीतिसमस्यासामाजिक

Yamun0tri dham यात्रा अव्यवस्थाओं को लेकर जानकीचट्टी में मौन सत्याग्रह, जिला पंचायत प्रशासन पर अवैध वसूली का आरोप

जानकीचट्टी uttarkashi,, यमुनोत्री धाम यात्रा अव्यवस्थाओं से खफा समाजसेवी विजय पाल रावत व महावीर पंवार माही ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को इतिहास में पहली बार जानकीचट्टी बड़ी पार्किंग के पास स्व राजेन्द्र सिंह रावत के स्मारक के पास शांतिपूर्ण मौन सत्याग्रह किया। मौन सत्याग्रह को मजदूर यूनियन अध्यक्ष अरविंद रावत ने भी अपना समर्थन दिया है। इस दौरान गौतम पंवार, दीपक रावत, सुनील सोनी, ऋषभ कुमार, आशीष कुमार, सतपाल राणा, विजय रावत, जगपाल राणा, गंभीर तोमर, चौकी प्रभारी जानकी चट्टी सहित अन्य रहे।

सुनें क्या कहना है इनका…

5 सूत्रीय मांग

  • राना चट्टी में खुली शराब की उपदुकान यमुनोत्री धाम की आस्था और भाव के साथ, राना चट्टी में स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के साथ साथ क्षेत्र में दुष्प्रभाव को देखते हुए जनभावनाओं के हित में तत्काल बंद किया जाए।
  • जानकी चट्टी में घोड़ा खच्चर डंडी/कंडी मजदूरों के लिए रोटेशन व्यवस्था संचालन ईमानदारी और नियमानुसार किया जाए।
  • जानकी चट्टी में अवैध शराब, मीट, मांस, अंडे की बिक्री पर रोक लगाई जाए।
  • जिला पंचायत द्वारा बीमा शुल्क के नाम पर जो 50 रुपए लिए जा रहे हैं, उसके एवज में 50 हजार रुपए आर्थिक मुआवजा दिया जाए।
  • यमुनोत्री धाम में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य केदारनाथ धाम की तर्ज पर मजबूती और गुणवत्ता से किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button